औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- दाउदनगर अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े तीन नए मामले पहुंचे, जिनकी सुनवाई राजस्व अधिकारी रोहित कुमार ने की। इसके साथ ही पहले से लंबित नौ मामलों में से पांच मामलों को प्रस्तुत किया गया, जिनमें कुछ में पक्षकारों की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। राजस्व अधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य जमीन विवाद वाले मामलों का त्वरित समाधान करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। विवादों को संवाद और सहमति के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाता है। मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी माधव राम भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...