सुपौल, फरवरी 15 -- निर्मली, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद के बढ़ते मामलों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम संजय कुमार सिंह और एसडीपीओ राजू रंजन ने की। बैठक में निर्मली और मरौना प्रखंड के सभी थानाध्यक्ष, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में सीओ और थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में नियमित जनता दरबार आयोजित की जाए, जिससे भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार समाधान किया जाए। जटिल और गंभीर मामलों को अनुमंडल स्तर पर लाकर एसडीएम और एसडीपीओ के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम ने कहा कि भूमि विवादों का समय पर समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। थाना स्तर पर लंबित मामलों को जल्द से जल्द...