औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- दाउदनगर अंचल कार्यालय में जमीन संबंधित मामलों के निस्तारण के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में पहुंचे दोनों पक्षों की बातों को सीओ ने गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जमीन विवाद से जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जिस पर प्रारंभिक जांच करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही छह पुराने मामलों की भी सुनवाई की गई, जिनमें दर्ज बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित कागजातों की पड़ताल की गई। अंचल प्रशासन का उद्देश्य जमीन विवादों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...