रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ निवासी आशीष कुमार ने दो अधिवक्ताओं पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर करीब आठ लाख रुपए की ठगी और गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में अधिवक्ता अजय कुमार और पवन कुमार के खिलाफ उन्होंने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मामले की जानकारी रामगढ़ बार एसोसिएशन को भी दी गई है। आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए अजय और पवन को अलग-अलग समय पर लगभग आठ लाख रुपए दिए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और न ही रकम लौटाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह रकम पूरी तरह से सुनियोजित साजिश के तहत दो अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर से जुड़े फोन-पे खाते में ट्रांसफर कराई गई थी। जिससे यह स्पष्ट होता है कि गबन को योजना बनाकर अंजाम दिया गया। उन्हो...