सहरसा, अक्टूबर 11 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सहूरिया पश्चिमी वार्ड नौ में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एयरफोर्स में कार्यरत जवान के 55 वर्षीय पिता कैलाश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह में टहलने के लिए निकले मृतक की जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के बाद अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी हिमांशु द्वारा सौरबाजार थाना अंतर्गत ग्राम- सहुरिया पश्चिम वार्ड न.09 में घटित घटना का घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एसपी ने हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अग्रिम अनुसंधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक , सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। मृतक कैलाश चौधरी के दो बेटे एयरफोर्स जवान हैं। मृतक कैलाश चौधरी...