मऊ, सितम्बर 12 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत करीमुद्दीनपुर बंगला निवासी एक व्यक्ति ने जमीन बेचने के नाम पर तीन लाख की ठगी कर लिया। धोखे से उक्त जमीन का बैनामा दूसरे व्यक्ति को कर दिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत ढाढाचंवर निवासी सत्यम सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा.इलामारन को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वर्ष 2019 में उसने स्थानीय कोतवाली अंतर्गत करीमुद्दीनपुर बंगला निवासी फिरोज अहमद से नगर स्थित उसकी जमीन में 70 कड़ी के बैनामे के लिए 6 लाख में रेट तय किया। आपसी रजामंदी से तीन लाख रूपये देकर जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा लिया और कहा कि शेष तीन लाख रूपये जमा करने पर जमीन का बैनामा कराउंगा...