देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जमीन बैनामा करने के नाम एक तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का 65 लाख रूपया हड़प लिया। उन लोगों को 41 लाख रूपया खाते में तथा 24 लाख रूपया नगद दिया था। जमीन बैनाने करने का दबाव बनाने वह मारपीट करने पर उतारू हो गये। उन्होंने साफ कहा कि व न पैसा वापस करेंगे न जमीन बैनामा करेंगे। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सदर कोतवाली के भीखमपुर रोड निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दिया कि उन्हे जमीन खरीदनी थी। कुछ लोगों उन्हे बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा बाजार निवासी अवधेश कुमार मद्धेशिया, अनिल कुमार मद्धेशिया पुत्रगण बलराम व सरस्वती देवी पत्नी अवधेश कुमार मद्धेशिया के घर भीमखपुर रोड पहुंचे। अवधेश व अनिल मद्धेशिया का ग्राम महुआरी, तप्पा सिधुआ जोबना, ...