गाजीपुर, मार्च 18 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद।नगर स्थित एक वृद्ध महिला की 11 साल पहले बेची गई 30 बिस्वा जमीन के 60 लाख रुपये खाते से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला इस संबंध में सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर तीन लोगों पर जालसाजी का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के अनुसार बेटों के इलाज के लिए महिला ने वह जमीन बेची थी। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 14 आत्मनगर निवासी आशा पाठक पत्नी स्व. अमरनाथ पाठक का घर है। आशा पाठक के अनुसार पूरा परिवार लंबे समय से टीवी रोग से ग्रसित है। इसी के कारण लगभग 25 वर्ष पूर्व पति की मौत हो गई। उसके बाद दो पुत्र वेद प्रकाश, और रवि प्रकाश की मौत हो गई। अभी एक सप्ताह पूर्व ही सबसे बड़े और आखरी पुत्र जयप्रकाश (46) की मौत हो गई। आशा पाठक ने बताया कि पति की...