बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव दस्तूरा में जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ककोड क्षेत्र के गांव बीछट सुजानपुर निवासी बबीता और दिल्ली निवासी राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर कार्रवाई की मांग की है। गांव बीछट सुजानपुर निवासी बबीता देवी ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर बताया कि उन्होंने ककोड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से खुर्जा के गांव दस्तूरा में जमीन खरीदने के लिए सौदा तय किया था। जिसके चलते उन्होंने संबंधित के खाते में 30 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा कर आए थे। साथ ही कुछ गवाहों के समक्ष 20 लाख रुपए नगद दिए थे। आरोप लगाया कि दिए गए समय पर जब वह बैनामा कराने के लिए खुर्जा तहसील पहुंचे तो आरोपी पक्ष वहां नहीं पहुंचे। जिसके चलते आरोपियों को फोन किया लेकिन उन्होंने ...