आजमगढ़, मई 15 -- आजमगढ़। नगर कोतवाली में जमीन बेचने के नाम पर 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन निवासी रामप्यारे यादव ने आरोप लगाया कि फरास टोला निवासी अमरप्रेम ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर नकद और खाते में कुल 48000 रुपये लिए हैं। 31 मार्च 2021 को एग्रीमेंट भी किया है। चार साल बीतने के बाद भी उसने भूमि का बैनामा नहीं किया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...