मऊ, सितम्बर 15 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत पिढवल क्षेत्र के अकोल्ही मुबारकपुर निवासी मां और बेटे ने मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 25 लाख 40 हजार रूपये ले लिया और जमीन बैनामा करने से मुकर गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मां और बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली अंतर्गत अकोल्ही मुबारकपुर निवासी जय प्रकाश यादव ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि विगत अप्रैल माह 2025 में उसने गांव निवासी इंदुमती कुम्भार व उसके पुत्र सत्य विजय कुम्भार से ग्रामसभा स्थित चार गाटों के बैनामे के लिये जमीन का सौदा तय किया गया। 19 अप्रैल 2025 को बयाना के तौर पर 2 लाख 50 हजार रूपए महिला के खाते में भेजा गया। जमीन का बैनामा कराने के लिए प्24 जून 2025 को दोनों विक्रेताओं के खा...