मऊ, जुलाई 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चक भीखमपुर गांव निवासिनी एक महिला ने कोतवाली पुलिस और उपजिलाधिकारी घोसी को लिखित तहरीर दी। इसमें जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख 40 हजार रूपए की ठगी करने का आरोप लगाया। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है। कोतवाली के चक भीखमपुर गांव निवासिनी महिला रामसखी ने कोतवाली पुलिस और उपजिलाधिकारी घोसी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति ने वर्ष 2020 में 35 कड़ी जमीन बेचने के नाम पर 40 लाख रुपए की मांग की। तय मांग के अनुसार आठ लाख चालीस हजार रूपये नकद एवं सात लाख रुपए पुत्र के खाते से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति के घर जाकर जमीन बैनामा करने के लिए कहने पर उसकी पत्नी अपशब्दों का...