बेगुसराय, जुलाई 4 -- बलिया, एक संवाददाता। जमीन केवाला करने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगी करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना में दिये आवेदन में बड़ी बलिया निवासी चन्द्रभूषण की पत्नी सुनीता देवी ने बताया है कि छोटी बलिया सैदनचक निवासी मो. जसीम की पत्नी जन्नतुन खातून से जमीन पसंद होने पर 15 लाख रुपये में जमीन खरीद की बात की गयी। रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 22 जनवरी को जन्नतुन खातून को 15 लाख रुपये नकद दिया। केवाला की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद निबंधक के समक्ष केवाला प्रस्तुति के दौरान जन्नतुन खातून बहाना बनाकर भाग गयी। रुपए वापस मांगे जाने पर उसके द्वारा 18 जून को पैसा वापस कर देने की बात कही गयी। पैसा लेने जब अपने पति चंद्रभूषण, पुत्र रोहन गुप्ता...