नोएडा, फरवरी 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जमालपुर गांव निवासी चार लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति के 13 लाख से अधिक रुपये हड़प लिए। धोखाधड़ी के सदमे से पीड़ित की मौत हो गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर बीटा-2 पुलिस के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर जमालपुर गांव की रहने वाली एक महिला कमलेश समेत सुमित, रोहित और दिनेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़िता श्यामलता की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि उनके पति जगमोहन सिंह ने 29 मई 2024 को आरोपी पक्ष से जमीन खरीदी थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर उनके 13 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में जब जगमोहन ने आरोपियों से बातचीत की तो वह धमकी देने लगे। रुपये वापस...