देवघर, मई 4 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। बिहार के भागलपुर जिले के पिरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर सिमनपुर गांव निवासी राजीव दास ने रिखिया थाना में शनिवार को 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिक्र है कि आरोपियों ने जमीन बेचने के नाम पर पहले 10 लाख रुपए लिए और बाद में उसी जमीन को किसी और को बेच दी। पीड़ित के विरोध करने पर जान मारने की धमकी भी दी गई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजीव दास ने जमीन खरीदने के लिए बिहार के जमुई निवासी आरोपी प्रभु दास व संजय दास, रिखिया थाना अंतर्गत खिजुरिया के जयप्रकाश दास, दिलीप दास, भैरव दास, नगर थाना के देवघर कॉलेज के पास निवासी पंकज कुमार दास, खिजुरिया निवासी निसार दास, जगधारी देव्या, जगबानी देव्या और रंजीत मंडल से संपर्क किया था। सभ...