हापुड़, अक्टूबर 22 -- जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव मसौता निवासी एक महिला से छह लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर 61 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित के नाम बैनामा नहीं हुआ तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपियाें ने उसे तमंचे से जान से मारने की धमकी दी और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर 50 हजार रुपये भी लूट लिए। इस मामले में पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव मसौता निवासी गजेंद्र सिंह तोमर ने जिले की एक अदालत में वाद दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी माता के नाम गांव लाखन में एक भूमि थी। जिसकी नोटरी और इकरारनामा दिल्ली निवासी मोहन बिहारी ने अपने साथियों के साथ कर लिया। इस जमीन पर वह और उसकी माता मालिक और काबिज हैं। गांव मसौ...