प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेलियरगंज की एक महिला के साथ जमीन बेचने के नाम पर सात लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। शिवकुटी थाना में न्यायालय के आदेश पर दस महीने बाद राजस्थान के आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। तेलियरगंज की सविता शर्मा की तहरीर के अनुसार, राजस्थान के चितौड़गढ़ निवासी विष्णु मेनारिया ने प्रयागराज के सदर तहसील अंतर्गत नया पुरवा में उसके पिता मुकेश कुमार मेनारिया के नाम पर 50 वर्ग गज जमीन बेचने का 15 लाख रुपये में सौदा तय किया था। सविता ने सात लाख रुपये एडवांस दिया और 15 मई को बैनामा की तारीख तय हुई थी। आरोप है कि विष्णु मेनारिया ने अपने पिता के नाम की रजिस्ट्री पेपर भी दी थी। हालांकि निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी जमीन के बैनामे को लेकर टालमटोल किया जाता रहा। सविता ने जब जमीन के प...