मेरठ, जून 19 -- सिविल लाइन थाने में कोर्ट के आदेश पर जमीन बेचने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में दो नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी तैमूर अली ने बताया कि हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर ग्राम आठसैनी निवासी जीशान से जान पहचान के चलते बताया कि एमके एशियन प्रोपर्टी में काम करता है। गौतमबुद्धनगर के जेवर में 6 बीघा जमीन है। जो कि सस्ते दामों में मिल रही है। जमीन लेने पर काफी मुनाफा होगा, जमीन के पास एयरपोर्ट बनेगा। बीते वर्ष 2022 को जीशान ने दिल्ली शाहीन बाग ऑफिस निवासी मोहिसन से मुलाकात कराई और बताया कि एशियन प्रोपर्टी ग्रुप इन्हीं का है। विश्वास में लेकर 6 बीघा जमीन अमन विहार कॉलोनी एक हजार गज जमीन 6 हजार रूपये वर्ग गज के हिसाब से 60...