बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- खुर्जा। जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कपना की भूमि को बेचने के नाम पर युवक से दस लाख की ठगी हुई है। मामले में तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि पिछले साल उनके पास दनकौर के खेरली हाफिजपुर गांव निवासी अभिलाष, सचिन, राहुल तीनों भाई आए थे, जिन्होंने बताया कि उनके परिचित जहांगीरपुर के कपना गांव में अपनी जमीन बेचना चाहते हैं। जमीन मालिक को रुपये की जरूरत है। इसके लिए वह दनकौर के मंडी श्याम नगर निवासी ओमप्रकाश, कुलदीप व गुड्डू को लेकर आए। आरोपियों का कहना था कि तीनों भाईयों की कपना गांव में एक जमीन है। जमीन की कीमत 22.50 लाख रुपये तय हुई। अभिलाष व राहुल ने कहा कि वह ओमप्रकाश व कुलदीप के एजेंट हैं। जो भी लेनदेन होता है वह दोनों ही करते हैं। सात ...