गाज़ियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद। मुरादाबाद के व्यक्ति ने मसूरी थानाक्षेत्र के पांच लोगों पर जमीन बेचने का सौदा कर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगााया है। पुलिस के सामने दो बार मोहलत मांगकर भी रकम न लौटाने पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मसूरी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद के गांव रसूलपुर हमीर निवासी शबाबुल हुसैन का कहना है कि उन्होंने मसूरी थानाक्षेत्र के निगरावटी निवाासी रफीक, गुलजार, गुलाम, तौफीक और सलमान से जमीन खरीदने का सौदा किया था। 19 लाख रुपये बीघा के हिसाब से जमीन 2.85 करोड़ रुपये में खरीदनी तय हुई थी। 17 नवंबर 2021 को सौदा होने के बाद उन्होंने बयाने के तौर पर आरोपियों को 20 लाख रुपये दिए और जमीन का एग्रीमेंट हो गया। शबाबुल हुसैन के मुताबिक काफी समय बीतने के बाद भी आरोपियों ने जमीन का बैनामा नह...