हाथरस, अगस्त 14 -- सासनी, संवाददाता। दो बेटियों ने अपने पिता से तंग आकर पिता को तहसील परिसर में बने रजिस्ट्री ऑफिस के सामने डंडों से पीट दिया। पिता पर शराब पीकर आये दिन बैनामा करने का आरोप लगाया है। पुत्रियों का पिता के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सासनी क्षेत्र के एक गांव की दो बेटियों का सम्पत्ति को लेकर अपने पिता से काफी समय से विवाद चल रहा था। पिता मंगलवार को जमीन का रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा करने तहसील गया तो दोनों बेटियां को पता चल गया जिससे वह तहसील पहुंच गईं। वहां पिता से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बेटियों ने लाठी-डंडे निकाल लिए और बेरहमी से अपने बूढ़े पिता को पीटना शुरू कर दिया। बूढ़े पिता को पिटते देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। काफी देर तक लोग तमाशा देख...