गौरीगंज, सितम्बर 28 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी होने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम महादेवा मजरे चितईपुर निवासी अतीक अहमद घोसी ने अपने ही गांव के अशरफ अली पर जमीन बिक्री के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पीड़ित के अनुसार अशरफ अली ने अपनी संक्रमणीय भूमिधरी जमीन को 49 लाख रुपये में बेचने की बात तय की थी। इस समझौते के तहत अतीक अहमद ने अलग-अलग तिथियों पर ऑनलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी और नकद मिलाकर लगभग 49 लाख रुपये का भुगतान किया। पीड़ित के कहना है कि बीते जून माह में तहसील में विक्रय विलेख तैयार भी कराया गया और 2 लाख 49 हजार रुपये ...