पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। धरमंगदपुर निवासी अब्दुल हसन खां पुत्र शमशुल हसन खां ने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदारी करता है। वह कुछ दिन पहले रामपुर में काम देखने गए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात वहां तीन लोगों से हुई। उन्होंने सस्ते दामों पर जमीन दिलाने की बात कही। इस पर अब्दुल हसन और शरीफ खां ने बयाने के दो लाख 15 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद पांच जनवरी को सात लाख रुपए दिए। इसमें छह लाख रुपए अब्दुल हसन और तीन लाख रुपए शरीफ खां ने दिए। उसके बाद तीनों ने जमीन देने से मना कर दिया। उन्होंने शरीफ के रुपए वापस कर दिए। जब अब्दुल ने अपने रुपए वापस मांगे तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जालसाज गिरोह पर जमीन बिक्री के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...