उन्नाव, नवम्बर 22 -- पुरवा। जमीन की रकम खाते में डलवाने के नाम पर एक किसान के साथ बिचौलिये ने ऐसा जाल बिछाया कि उसकी मेहनत की कमाई ही साफ हो गई। एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने पास रखकर बिचौलिये ने खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। पीड़ित किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी किसान संजय पुत्र हीरालाल ने बताया कि किसुनखेड़ा गांव के एक बिचौलिये ने उसकी एक बिसुआ जमीन 8.50 लाख रुपये में बिकवाई थी। इसमें 50 हजार रुपये नगद दिलवाने के बाद छह जुलाई 2024 को 40 हजार और 7.60 लाख रुपये बैंक खाते में जमा किए गए। आरोप है कि खाते की प्रक्रिया पूरी कराने के बहाने बिचौलिये ने बैंक खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने पास रख ली। किसान के मुताबिक छह व सात जुलाई 2024 के बीच बिचौलिये ने एटीएम से लाखों र...