गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहले पक्ष की ओर से सुनीता पत्नी राम सूरज ने आरोप लगाया कि उसकी बच्ची को कुछ लोग मारपीट रहे थे। विरोध करने पर उर्मिला देवी, सर्वदेव, सूर्यदेव, शारदा और मीरा देवी ने उस पर हमला कर दिया और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं, दूसरे पक्ष के सर्वदेव पुत्र राम जतन ने आरोप लगाया कि जमीन बंटवारे के विवाद में उसका भाई अपने स्वज...