मुरादाबाद, जुलाई 12 -- मैनाठेर। जमीन के बंटवारे के रुपयों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घर में घुसकर मारपीट का भी आरोप है। मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के इमरान निवासी नौशेना शेखुपुर (पंडित नगला) ने शनिवार के पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिवार का जमीन के बंटवारे के पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार की दोपहर आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और उसे व उसकी मेरी पत्नी को मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...