फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- शिकोहाबाद। अपने हिस्से की जमीन को भाई के नाम करने पर पिता से विरोध जताने पर पिता, भाई ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में पीड़ित घायल हो गया। पीड़ित ने भाई, पिता सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मनीष कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी नगला धनपाल थाना नगला खंगर 26 अक्टूबर की दोपहर अपने पिता से कहा कि आपने मेरे हिस्से की जमीन भाई के नाम क्यों कर दी। उसमें मेरा भी हिस्सा है। इस बात को लेकर बात भाई राहुल, पिता, बंटू पुत्र श्यामसुन्दर ने अचानक से लाठी डंडे से हमला कर दिया। युवक को बेरहमी के साथ मारा पीटा। इससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर पिता, भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पीड़ित के भाई, पिता सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लि...