हजारीबाग, जून 26 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के सिरैय पंचायत अंतर्गत कोरियाटांड़ निवासी युवक की मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक मुकेश कुमार महतो (21) पिता भेखलाल महतो मंगलवार की रात अपने कमरे की जमीन पर बिछा कर सो रहे थे। इसी दौरान करैत सांप ने उनकी गर्दन पर दंश कर दिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर बगोदर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया। हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। विष्णुगढ़ सीएचसी लाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। युवक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। घटना के बाद पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद पहुंचे सर्पमित्र सुरेश राम ने घर से थोड़ी दूरी...