बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने काजी बरहपुर में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी गांव की सिताबा देवी का आरोप है कि वे गत 31 दिसंबर को अपनी भूमि में लकड़ी आदि रख रही थीं। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे, थप्पड़ से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। बीच-बचाव में आए लोगों को भी मारापीटा। पुलिस ने इसी गांव के आरोपी अमृतनाथ, बलराज, राजा उर्फ विवेक और उषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई झारखंडेय पांडेय को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...