गौरीगंज, जुलाई 16 -- कमरौली। औद्योगिक क्षेत्र के उतेलवा बाईपास के पास जमीन पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। मोहम्मद ताहिर ने बताया कि बिजली विभाग ने उनकी दुकान के सामने दो ट्रांसफार्मर 63 केवीए के रख दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बचाव के लिए बाउंड्रीवॉल उठा लिया। लेकिन ट्रांसफार्मर के बगल से कॉलोनी को जाने वाला रास्ता भी पड़ता है। जहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर से लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। लोगों ने ट्रांसफार्मर की बेरीकेडिंग करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...