बदायूं, सितम्बर 25 -- अलापुर। नगर एक वृद्ध महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर भूमाफिया की नजर है और वे उसे हड़पना चाहते हैं। पीड़ित का कहना है कि इसके लिए भूमाफिया आए दिन झूठी शिकायतें करते रहते हैं। नगर निवासी राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय छविराम ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपने देवर प्रकाश चंद्र पुत्र छोटे से अपनी भूमि का हिस्सा खरीदा है। उन्हें हाल ही में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने भूमाफिया से मिलकर उनके खिलाफ फर्जी शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित महिला ने कहा कि उक्त व्यक्ति वास्तव में शाहजहांपुर के हरियरपुर का रहने वाला है और इसने भूमाफिया के साथ मिलकर कई इकरारनामा और बैनामा तैयार कर चुका है। इसके खिलाफ जलसाजी का मुकदमा अलापुर थाने में दर्ज है और यह आरोपी काफी समय से फरार चल रह...