बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। बैरागल गांव निवासी अरूण कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी जमीन में पतरा रखा जा रहा था। यह देख उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इस पर विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने लारा गांव निवासी हमीद, उनके बेटे, पत्नी व अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...