मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से हर दिन एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहुंचते हैं। अस्पताल में हर दिन 900 मरीज भर्ती भी रहते हैं। मरीजों के साथ आने वाले उनके तीमारदार यहां ठंड में जमीन पर ठिठुरते हुए रात काटने को मजबूर हैं। अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए बना 200 बेड का विश्राम सदन रात नौ बजे के बाद नहीं खुलता है। इसका निर्माण करोड़ों की लागत से हुआ है। इसमें मरीजों के परिजनों को एक दिन के लिए 100 रुपये में बेड देना है। कई अड़चनों को पार कर एसकेएमसीएच प्रशासन ने कई महीने के इंतजार के बाद तीमारदारों के लिए इसे शुरू किया, लेकिन इसका पूरा फायदा उनको नहीं मिल पा रहा है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मरीजों के परिजन अपने बीमार रिश्तेदारो...