खगडि़या, जून 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी चरित्र महतों के पुत्र सुवेंद्र महतों ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के इंदल पासवान के पुत्र राजा पासवान उसके मां एवं दादी को को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पिता के नाम से केवाला के जमीन पर जबरन घर बना लेने की शिकायत की है। विरोध करने पर नामजदों के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की जाती है। आवेदन के मुताबिक उक्त भूखंड की खरीदारी उसके पिता ने केवाला के माध्यम से की थी, जिस पर नामजद ने अपनी मां संगीता उर्फ सरिता देवी एवं दादी बिंदिया देवी के सहयोग से जबरन कब्जा कर घर बना लिया है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...