बाराबंकी, नवम्बर 10 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के बखरी गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद के दौरान महिला और उसके भाई की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बखरी गांव की निवासी जनसा देवी पुत्री शोभाराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की रात गांव के ही सुधीर व संतोष पुत्र लाल बहादुर उसकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे तरह पीट दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंचे महिला के भाई प्रदीप को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमका दर्ज है। दोषियों के ...