गौरीगंज, जुलाई 22 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के बाबूपुर निवासी मीना कुमार पुत्री छोटेलाल ने प्रभारी निरीक्षक अमेठी को तहरीर देकर बताया कि वह बीते 8 वर्षों से अपनी मां के साथ अपने ननिहाल अमेठी कोतवाली के दरखाहीताली में रहकर मामा राधेश्याम की चल अचल सम्पत्ति की देखभाल कर रही थी। बीते 29 जून को उसके मामा का देहान्त हो गया। मृत्यु के पूर्व उसके मामा ने वसीयत कर समस्त चल अचल सम्पत्ति उसके नाम कर दिया था। आरोप है कि वसीयत से मिली इसी सम्पत्ति को गांव के ही कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। बीते 7 जुलाई को आरोपियों ने उसके घर में घुसकर मां-बेटी को मारा पीटा और सब कुछ छोडकर भाग जाने की धमकी दी। एसएचओ ने बताया कि आरोपी बृजेश, बब्बन, राजकुमार, शत्रुहन व मंजू के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...