हापुड़, मई 27 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को झोपड़ी की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करनी महंगी पड़ गई। शिकायत करने से गुस्साए तीन आरोपियों पीड़ित के घर में घुस कर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। बीच-बचाव कराने आई पीड़ित की पत्नी के कपड़े फाड़ कर अश्लीलता की। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि उसकी माता गांव में झोपड़ी डालकर रहती है। गांव के जाहिद, अब्दुल मलिक व कय्यूम ने झोपड़ी तोड़कर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम से की थी। शिकायत करने को लेकर आरोपी पीड़ित व उसके परिजन से रंजिश मानने लगे। 22 मार्च 2025 की सुबह करीब सात बजे उक्त तीनों आरोपी पीड़ित...