बदायूं, दिसम्बर 7 -- मुजरिया। उझानी क्षेत्र के रियोनैया गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते लगाया, उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता शकुंतला वाल्मीकि का कहना है, कब्जा करने की कोशिश से मना करने पर गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने और गांव छोड़ने की धमकियां भी दी जा रही हैं। उन्होने मामले में कार्रवाई को थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...