अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़। डा. आंबेडकर समाज विकास समिति के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को पत्र सौंपते हुए सराय लवरिया में जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। राजकुमार, ललित कुमार व परीक्षित कुमार ने शिकायती पत्र में कहा कि सराय लवरिया में गाटा संख्या 756 की भूमि सार्वजनिक भूमि है। लेकिन इस पर कुछ लोग गलत तरीके से कब्जा कर रहे हैं। मामले में नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...