नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) और अन्य से केरल सरकार की एक याचिका पर जवाब मांगा। याचिका में 'न्यायिक शहर' की स्थापना के उद्देश्य से कलमस्सेरी में एचएमटी की 27 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने के लिए उसकी अनुमति मांगी गई है। प्रस्तावित 'न्यायिक शहर' में केरल हाईकोर्ट की न्यायिक शाखा और उससे संबंधित बुनियादी ढांचा होगा। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार की अर्जी पर एचएमटी और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया। यह याचिका केरल हाईकोर्ट के 2014 के उस फैसले से संबंधित काफी समय से लंबित दीवानी अपील में दायर की गई है, जो भूमि पर स्वामित्व और इसकी अधिकतम सीमा प्रतिबंधों से संबंधित है। वर्ष 2016 में, शीर्ष अदालत ने एचएमटी द्वारा दायर अपील पर नोटि...