देवघर, मई 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी गांधी चौक के समीप जमाबंदी जमीन पर जबरन कब्जा करने से रोकने पर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। महतोडीह उदयपुरा गांव निवासी प्रेम रमानी ने इस संबंध में जसीडीह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रेम रमानी का आरोप है कि रोहिणी गांव के तीन लोग उसकी जमाबंदी जमीन पर जबरन नींव खोद रहे थे। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। संबंधित मामले में पुलिस मामले की छानवीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...