गोरखपुर, सितम्बर 1 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सेमरा मानिक चक टोला ऊचगांव निवासी इंद्रावती देवी ने पड़ोसियों पर केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी का सामान फेंक दिया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। बीच बचाव करने आई बेटी से भी मारपीट की गई। पुलिस रामचंद्र, चांदमती, सुमन, काजल, प्रीति, अंजना व एकासि देवी पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...