गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के बेको निवासी सुलेमान अंसारी एवं मजलूम अंसारी ने गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी पर उनके हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ी बनाकर होटल चलाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर दोनों के द्वारा बगोदर थाना पुलिस को अलग-अलग आवेदन देकर मामले की शिकायत की गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर मामले में फिलहाल धारा 163 के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। मजलूम अंसारी ने आवेदन में कहा है कि मौजा घंघरी में खाता संख्या 90, प्लॉट संख्या 1711/ 1934 एवं रकवा एक एकड़ एक डिसमिल मध्ये 50 डिसमिल है, जो मेरे हिस्से की जमीन है। उक्त जमीन के आगे भाग में आरोपी के द्वारा झोपड़ी बना लिया गया है। साथ ही उक्त भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जब इसका मेरे द्...