प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के देवलहा निवासी सत्यनारायण पांडे ने बताया कि घर के सामने पुश्तैनी आबादी की जमीन स्थित है। सरकारी अभिलेख घरौनी में उसके नाम दर्ज है। आधा दर्जन विपक्षी रविवार दोपहर उसी जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए पिलर डालकर निर्माण कार्य कर रहे थे। मना करने पर विपक्षियों ने सत्यनारायण को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में सत्यनारायण की आंख में गंभीर चोटें आई। पीड़ित सत्यनारायण ने सोमवार को देवलहा निवासी सूर्यकांत, नीरज कांत, सरिता, पुनीत के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...