मैनपुरी, जुलाई 1 -- जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ एलाऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसडीएम ने पुलिस बल की मौजूदगी में संबंधित जमीन की नापजोख कराई थी और पीड़ित को कब्जा दिलाया था। लेकिन कब्जा मिलने के छह दिन बाद ही आरोपियों ने फिर से कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित ने उसे रोका तो उसे जातिसूचक गालियां दी गई और मारपीट कर उसे भगा दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां निवासी सत्यम कठेरिया ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता श्यामवरन पुत्र किशोरीलाल, मां सरला देवी के नाम गांव में जमीन है। 13 अगस्त 2014 को क्षेत्रीय लेखपाल ने इस जमीन पर उसके पिता को कब्जा दिलाया। लेकिन 24 अक्टूबर 2023 को धर्मवीर पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी टिकरई थाना कुर्रा, ब्रजनाथ पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र बजी सिंह, सुशील उर्फ अंगद पुत्र रामकरन, रामक...