जौनपुर, नवम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के किशुनपुर रामनगर भड़सरा शहरी स्थित होली ट्रिनिटी चर्च की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए केयर टेकर सुनील कुमार नाथ ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया है। सुनील नाथ के अनुसार कुछ मनबढ़ किस्म के लोग रात में मिट्टी खनन कर बेच रहे हैं। बिना नक्शा पास कराए दुकाननुमा निर्माण कर रहे हैं। बताया कि न तो जमीन की रजिस्ट्री हुई है और न ही खतौनी में आरोपियों का नाम दर्ज है। विरोध करने पर मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की है कि काम रोका जाए और अवैध निर्माण हटाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...