अमरोहा, मई 28 -- क्षेत्र के गांव मसूदपुर निवासी उस्मान का आरोप है कि कुछ लोग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है। आरोपियों से अपनी जान और जमीन को खतरा बताया। बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंच पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बताया कि अमरोहा-जोया मार्ग पर उसकी डेढ़ बीघा जमीन है, जिस पर कुछ लोग अवैध कब्जा करने की फिराक में है। आरोपी जमीन पर वाहन और जेसीबी खड़ा कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...