मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- अरेराज । राजकीय मध्य विद्यालय रढिया अरेराज में दो साल पूर्व लगाए गए चापाकल के नीचे की भूमि के अचानक तीन फीट नीचे धंस जाने से गुरुवार को पानी पीने गए बच्चो के बीच अफरा तफरी मच गई। कुंए के रूप मे गोलाकर जमीन के धंसने की घटना की जानकारी मिलते ही एचएम ने एहतियात के तौर पर बच्चो को वहां तक जाने पर रोक लगा दिया गया है।ऐसा मानना है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश व जलजमाव को लेकर जमीन के धंसने की घटना हुई है।एचएम त्रिलोकी कुमार तिवारी ने बताया कि दो साल पूर्व इस चापाकल को लगाया गया था। तत्काल चापाकल के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...