नोएडा, सितम्बर 4 -- यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब प्राधिकरण जमीन खरीद के बाद बैनामा होने के तीन दिन के अंदर किसानों को पूरी रकम देगा। इसे लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से नया शहर विकसित हो रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ ही महीनों में उड़ान शुरू होने जा रही है। ऐसे में शहर में बसावट और औद्योगिक गतिविधियों के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया गया है। अब तक किसानों को जमीन का मुआवजा मिलने में महीनों लग जाते थे। इसे लेकर किसान प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करते हैं। भूमि पर निर्माण शुरू नहीं होने देते, ऐसे में परियोजनाओं को शुरू करने में देरी होती है। अब प्राधिकरण ने क...