देवरिया, जून 20 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर के देवरिया रामनाथ निवासी एक व्यक्ति से जमीन देने के नाम पर 29 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोहल्ले के वंशराज यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि मोहल्ले का एक व्यक्ति उन्हें जमीन दिखाया और बेचने की बात कही। बाद में पता चला कि वह गलत जमीन है। तब तक वह 29 हजार रुपये ले चुका था। अब वह रुपया देने से मना कर रहा है। मांगने पर जान से मारने की धमकी के साथ ही अपशब्द भी बोल रहा है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...